अमिताभ की जिंदगी और सिनेमा में गजब का मेल है. असल जिंदगी में जितनी अड़चनें और अनदेखियां आईं, परदे पर ये हीरो उतने ही आक्रोश से भरता गया. देखिए एंग्री यंग मैन के रूप से लेकर 73 साल की उम्र में सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन की कहानी.