scorecardresearch
 
Advertisement

अन्ना के आंदोलन वाले अनुपम क्या बदलते चले गए?

अन्ना के आंदोलन वाले अनुपम क्या बदलते चले गए?

एक अदाकार की दुनिया में वाकई कुछ भी हो सकता है. वो कलाकार तो वही रहता है, लेकिन उसका किरदार बदलता रहता है. अनुपम खेर तो माहिर ही माने जाते हैं. इसके गवाह पांच सौ से ज्यादा वो फिल्में हैं, जिनमें अनुपम छोटे-बड़े किरदार निभा चुके हैं. एफटीआई के चेयरमैन की जो भूमिका उन्हें फिलहाल मिली है वो वाकई अनुपम की कहानी में बहुत कुछ बदल देने वाली है.

Advertisement
Advertisement