अपनी जिंदगी में तमाम बंदिशें तोड़ता ये हीरो कभी आरोपों के घरों में कैद हुआ तो कभी जेल की कोठरियों में बंद हुआ. अब संजय दत्त की जिंदगी में किसी आरोप का साया नहीं है. जब सिनेमा का रंग दोबारा संजय दत्त की जिंदगी में मिला तो किरदार फिर से चमक उठा. संजय दत्त कैमरे के सामने दोबारा एक्शन में लौटे हैं. ये एक्शन संजय दत्त की जिंदगी में बेहद अहम रहा है. इसमें ब्रेक कुछ विवादों और मुकदमें की वजह से जरूर आया. इसकी वजह से ये हीरो कभी नायक तो कभी खलनायक के रूप में चर्चित हुआ. मगर परदे के किरदार उसे हर रूप में उसके साथ चलते रहे. अब 58 साल की उम्र में ये जो एक्शन शुरु हुआ है वो मुन्ना भाई की जिंदगी के कुछ नए पन्ने पलट रहा है.