हंसाना बेहद मुश्किल काम होता है, ऐसा एक्टिंग की दुनिया में माना जाता है. मगर ये कलाकार तो ऐसा है, जिनके लिए ये काम चुटकियों का है. जुबान से बस जुमला फूटने की देर है. हंसी की दुनिया ठहाकों से गूंज उठती है. हुनर ऐसा कि आज स्टैंड अप कॉमेडी के किंग कहे जाते हैं कपिल शर्मा.