scorecardresearch
 
Advertisement

सुनिए ओम पुरी के फिल्मी डायलॉग्स

सुनिए ओम पुरी के फिल्मी डायलॉग्स

ओम पुरी एक ऐसे कलाकार जिसे सिनेमा ने जिंदगी दी. उसके किरदारों ने जीने और गुजर-बसर का आसरा दिया. सिनेमा ने इतना कुछ दिया तो ओम ने भी सिनेमा को उतना ही लौटाया. उन्होंने अपने वजूद के साथ सिनेमा को नए मायने दिए और तमाम किरदारों को यादगार बनाया. ओम पुरी ये सबकुछ 66 साल की उम्र में आखिरी सांस तक करते रहे. सिनेमा को लेकर वो जज्बा ही इस कलाकार को फिर से सबके जेहन में जिंदा कर रहा है.

Advertisement
Advertisement