ओम पुरी एक ऐसे कलाकार जिसे सिनेमा ने जिंदगी दी. उसके किरदारों ने जीने और गुजर-बसर का आसरा दिया. सिनेमा ने इतना कुछ दिया तो ओम ने भी सिनेमा को उतना ही लौटाया. उन्होंने अपने वजूद के साथ सिनेमा को नए मायने दिए और तमाम किरदारों को यादगार बनाया. ओम पुरी ये सबकुछ 66 साल की उम्र में आखिरी सांस तक करते रहे. सिनेमा को लेकर वो जज्बा ही इस कलाकार को फिर से सबके जेहन में जिंदा कर रहा है.