हिंदी सिनेमा की वो अदाकारा जिनकी जिंदगी तो खुली किताब की तरह रही. लेकिन आज उनके हर सफे पर एक खामोशी दर्ज है. 70 के दशक की बेबाक और बिंदास रेखा आज खुद के बनाए घेरे में कैद दिखती हैं. इसे आप रेखा की तरह एक खूबसूरत रहस्य कह सकते हैं.