scorecardresearch
 
Advertisement

कहानी: लग गई बड़े भाई की बात और अंगुली कटने का वो दर्द!

कहानी: लग गई बड़े भाई की बात और अंगुली कटने का वो दर्द!

मौका है सदाबहार गायक के जन्मदिन का, जिसका जश्न उनके यादगार गीतों से बेहतर भला और क्या हो सकता है. मगर जितने गीत यादगार है इस गायक के, उतने ही किस्से भी सदाबहार है सुर संगीत की दुनिया में. वो किस्से किशोर दा की अलग अलग शख्सियत बयां करते हैं. मगर इन्हें एक सुर में पिरोते हैं वो तमाम गीत, जो आज भी लोगों की जुबान से उतरते नहीं...

Advertisement
Advertisement