सनातन के सबसे बड़े मेले महाकुंभ के लिए यूपी का प्रयागराज तैयार है. 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है. इसके लिए सारी तैयारियां हो गई हैं. तमाम साधु-संत महाकुंभ में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं. 144 बाद महाकुंभ का ये महासंयोग बना है. नेहा बाथम के साथ देखें महाकुंभ की कहानी.