scorecardresearch
 
Advertisement

अयोध्या: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की पूरी कहानी

अयोध्या: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की पूरी कहानी

अयोध्या और मंदिर-मस्जिद विवाद मामले में टाइटल सूट की सुनवाई आज (सोमवार 29 अक्टूबर) से सुप्रीम कोर्ट में शुरू होने जा रही है. सुनवाई विवादित जमीन के मालिकाना हक को लेकर होनी है. इस पूरे विवाद में धार्मिक दावों के साथ जमीन का मसला बेहद पेचीदा रहा है. अब आसरा अदालत का है क्योंकि धर्म ने अगर कोई रास्ता सुझाया होता, तो मंदिर मस्जिद का विवाद इस मोड़ पर नहीं खड़ा होता. इस पूरे विवाद ने सबसे तीखा मोड़ 1980 के दशक में लिया जब वीएचपी की धर्मसंसद में राम मंदिर बनाने का प्रण लिया गया. इसके बाद नवंबर 1989 में राजीव गांधी सरकार ने हिंदू संगठनों को विवादित स्थल के पास शिलान्यास की इजाजत दे दी. कहानी में देखिए राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद की पूरी कथा...

A new Supreme Court bench has been constituted to hear pleas in the Ayodhya title suit. The new bench will comprise of Chief Justice of India Ranjan Gogoi and two other judges, Justice SK Kaul and Justice KM Joseph. From October 29, they may decide if the case will be heard on a day to day hearing or fix a hearing schedule

Advertisement
Advertisement