शादी के सवाल पर रणवीर सिंह किसी गॉसिप की तरह मुंह फेर लिया करते थे और दीपिका भी बस मुस्कुराकर सवाल टाल जाती थी. दोनों का प्यार सरेआम था. सिनेमा से अलग सोशल मीडिया और बॉलीवुड की तमाम महफिलों में ये जोड़ी रियल लाइफ कपल की तरह देखी जा रही थी. लेकिन अब कहानी दूसरी है, जो शिद्दत अब तक सिनेमाई किरदारों में दिखती थी, वो अफसाना अब सरेआम है. देखिए ये दिलचस्प अफसाना..
Deepika Padukone told India Today that she was excited about getting married. She said that marriage is something that I have always looked forward to in my life, as would any other girl. Deepika also mentioned that her life would not change much after marriage.