scorecardresearch
 
Advertisement

कहानी: वंशवाद से लड़ाई, कंगना को राष्ट्रवाद की पिच क्यों पसंद आई?

कहानी: वंशवाद से लड़ाई, कंगना को राष्ट्रवाद की पिच क्यों पसंद आई?

कंगना रनौत, आप उन्हें बॉलीवुड का बागी कह सकते हैं. राजनीतिज्ञों से टकराव के वक्त उनका एजेंडा पूरी तरह से राष्ट्रवादी होता है. कंगना के विचार अगर किसी से नहीं मिलते तो वे उनसे पंगा लेने में जरा भी नहीं हिचकतीं. कंगना रानौत इन दिनों एक नए ही अंदाज में देश के सामने हैं. मणिकर्णिका फिल्म आकर चली गई लेकिन कंगना के हाथों में विरोधियों के लिए आज भी तलवार है. फिल्म और सियासत के समर में कंगना सबसे लोहा लेती हैं. कंगना हर मोर्चे पर अपने विरोधियों से लड़ रही हैं. देखिए कंगना की अनदेखी और अनसुनी कहानी, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement