वेलेंटाइन वीक है तो बात मुहब्बत की उन कहानियों की, जिन्हें शिद्दत से जीया है फिल्मी कलाकारों ने. सुनील दत्त और नरगिस की प्रेम कहानी से लेकर अमिताभ-जया, धर्मेन्द्र-हेमा, रणवीर-दीपिका और अब सिद्दार्थ कियारा तक हर लव स्टोरी की अपनी दिलचस्प कहानी है. आज बात इन्हीं अफसानों की. बॉलीवुड की लव स्टोरी पर देखें ये खास शो.