करिश्मा किस्मत का में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी बता रही हैं कि जिंदगी और इश्क के बीच बैलेंस कैसे बनाए रखें. वह लव और धन के टिप्स दे रही है. आज हरिशयनी एकादशी से भौतिक जीवन के कार्य बन्द हो जाते हैं. यह प्रतिबन्ध चार महीनों तक रहता है. इनको चातुर्मास कहा जाता है. आज घर में हल्दी का पानी छिड़कने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी.