कुछ लोगों की कुंडली में काल सर्प योग होता है. जब राहु और केतु के बीच में सारे ग्रह आ जाते हैं और उसके बाहर केवल शनि हो या चंद्र हो, तो ऐसी दशा को काल सर्प दोष माना जाता है. ऐसा होने से कई बार लोगों को बहुत परेशानी होती है. करिश्मा किस्मत का में श्रुति द्विवेदी से जानिए लव, लक, मनी, हेल्थ और करियर टिप्स के साथ काल सर्प शांति मंत्र.