'करिश्मा किस्मत का' में टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी से अपनी राशि के अनुसार जानें अपने दिन को बेहतरीन बनाने के कुछ खास टिप्स और कैसा रहेंगे आपके आने वाले दिन. कर्जों से कैसे मुक्कित पाई जाए. 27 शुक्रवार लगातार घर के मंदिर की सफाई करें, चांदी के दीये में कमल के फूल या रुई की बाती से दीपर जलाएं. ऐसा करने से आपके कर्जे जल्द से जल्द निबट जाएंगे.