scorecardresearch
 
Advertisement

'करिश्मा किस्मत का' मोर के पंख से कैसे श्रीकृष्ण को प्रसन्न करें....

'करिश्मा किस्मत का' मोर के पंख से कैसे श्रीकृष्ण को प्रसन्न करें....

आज देश 71वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है. आज वैष्णों पंत है. उद्या तिथि होने के कराण जन्माष्टमी देश के कई भागो में मनाई जा रही है. जन्माष्टमी रोहिण नक्षत्र में आती है. उद्या तिथि आज की है. इसलिए कई लोग आज व्रत भी रख रहे हैं. आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण की कृपा कैसे प्राप्त की जा सकती है. मोर के पंख से कैसे श्रीकृष्ण को प्रसन्न करें... मोर के पंख पर शहद से राधा-कृष्ण लिखकर चढ़ाएं . इससे लाभ प्राप्त मिलेगा.

Advertisement
Advertisement