प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की है. बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि सेनाओं को आतंकवाद से निपटने के लिए खुली छूट है और जवाब का तरीका, लक्ष्य व समय सेना तय करेगी.
पहलगाम हमले के बाद भारत में उच्च स्तरीय बैठकों का दौर जारी है, प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच 40 मिनट की मुलाकात हुई. उधर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारतीय कार्रवाई की आशंका जताते हुए परमाणु विकल्प से बचने की बात कही है और बॉर्डर पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है.
पहलगाम हमले के बाद आज चौथा दिन बीत रहा है. पूरी दुनिया की नजर भारत पर लगी है. रूस ने तो अपने नागरिकों को पाकिस्तान जाने से फिलहाल रोक तक दिया है. इस बीच वायुसेना और थलसेना ने युद्धाभ्यास किया है. क्या ये भारत में आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेलर है जिसकी पूरी पिक्चर PoK तक अटैक के रूप में दिख सकती है. देखें ख़बरदार.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई. इस हमले के बाद आजतक की टीम सबसे पहले हमले वाली जगह पहुंची. बैसरन घाटी में जिन लोगों ने नरसंहार को अंजाम दिया, उन आतंकवादियों को ढूंढा जा रहा है. सुरक्षाबल बैसरन घाटी के आस-पास के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. देखें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट.
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की उच्च-स्तरीय बैठक हुई, जो ढाई घंटे से अधिक चली. प्रधानमंत्री ने विदेश दौरे से लौटकर सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि 'चुन चुन करके हिसाब लेना ये मेरी फितरत है'.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है, में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. एक चश्मदीद महिला ने बताया कि हमलावर ने गोली मारने से पहले कहा, 'ये शायद मुस्लिम नहीं है'.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने वक्फ कानून पर सुनवाई कर रहे सुप्रीम कोर्ट पर सीमा लांघने और 'धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए केवल और केवल सुप्रीम कोर्ट जिम्मेवार है' कहकर विवाद खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने इसे उनका व्यक्तिगत बयान बताया है, पर विपक्ष कार्रवाई की मांग कर रहा है. अगले संभावित मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गवई ने भी न्यायपालिका पर हस्तक्षेप के आरोपों का ज़िक्र किया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक सरकारी कॉलोनी में सरकारी घर के भीतर दो मजार को लेकर विवाद उठा है. संस्कृति बचाओ मंच नाम के संगठन ने SDM को ज्ञापन देकर सरकारी मकान के लॉन में बनी दो मजार को हटाने की मांग रखी है. सवाल है कि क्या ये मजार अभी हाल में सरकारी घर के भीतर बना दी गई? देखें ख़बरदार.
सुप्रीम कोर्ट तो कल इस बात की भी चिंता जताते हुए खबरदार कर चुका है कि वक्फ कानून के विरोध में हिंसा क्यों हो रही है? और हिंसा पूरे देश में कहीं हुई तो वो राज्य है पश्चिम बंगाल. इसीलिए खबरदार करता सवाल है कि क्या चौथी बार मुख्यमंत्री पद की लड़ाई में उतरने वाली ममता के लिए अभी सबसे बड़ा चक्रव्यूह बन चुका है? देखें ख़बरदार.
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर पहली सुनवाई हुई. कोर्ट ने तीन अंतरिम निर्देशों पर विचार किया, जिनमें वक्फ संपत्ति का दर्जा बनाए रखना और गैर-मुस्लिम सदस्यों की नियुक्ति रोकना शामिल है. सरकार ने कहा कि वह अपना पक्ष रखना चाहती है. कल दोपहर 2 बजे फिर सुनवाई होगी.
मुर्शीदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद हिंसा भड़की, जिसमें हिंदू परिवारों को निशाना बनाया गया. कई परिवारों को पलायन करना पड़ा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'दंगाइयों का भूत उतारना जरूरी है'. उन्होंने विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाए.
आज आंबेडकर जयंती है. जब वक्फ कानून के विरोध में सारे दल संविधान को हाथ में लेकर घूम रहे हैं, तब आज पीएम मोदी ने उसी संविधान में दर्ज यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बड़ा संकेत देकर बता दिया कि वक्फ तो केवल ट्रेलर है... UCC असली पिक्चर है. देखें खबरदार.
वक्फ़ कानून के विरोध में मुर्शीदाबाद में हिंसा हुई, जिसके बाद BSF तैनात की गई. कोलकाता में भगवा झंडा उतारने को लेकर विवाद हुआ. पश्चिम बंगाल में वक्फ़ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में स्थिति शांत है. मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद BSF तैनात की गई है. देखें खबरदार.
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है. पिछले 17 सालों से फरार राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है. राणा का मेडिकल चेकअप पालम एअरपोर्ट पर हुआ और अब उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. भारत में राणा को फांसी की सजा दी जा सकती है. देखें खबरदार.
मुर्शीदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में हुई हिंसा के पीछे धार्मिक भावनाओं को भड़काने की साजिश का खुलासा हुआ है. प्रदर्शन के दौरान मंच से दिए गए भाषणों में बाबरी मस्जिद और बांग्लादेश का जिक्र कर लोगों को उकसाया गया. हिंसा में 22 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इस घटना को अन्य जगहों पर अशांति फैलाने का प्रयोग माना जा रहा है.
गुजरात में करीब 3 दशक का सूखा खत्म करने कांग्रेस चिंतन-मंथन कर रही है. महात्मा गांधी के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की 100वीं वर्षगांठ का ये साल है. साथ ही सरदार पटेल की 150वीं जयंती भी इसी साल है. तब गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. क्या गुजरात से कांग्रेस अपनी जीत का 'मॉडल' निकाल पाएगी? देखें खबरदार.
धर्म-जाति की लड़ाई और अगड़े-पिछड़े की सियासत के बीच सवाल है कि क्या बिहार की जनता अबकी बार नौकरी के मुद्दे पर फिर से वोट करेगी? 2020 में बिहार में 10 लाख नौकरी का वादा तेजस्वी यादव ने किया तो NDA ने इससे ज्यादा रोजगार देने की बात कही. आज बिहार में पलायन-रोजगार के मुद्दे पर ही राहुल गांधी ने पदयात्रा राजनीति की. देखें खबरदार.
राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया है. बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बिल के समर्थन से कुछ मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है. जेडीयू का दावा है कि पसमांदा मुसलमान पार्टी के साथ हैं. आरजेडी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है. कोलकाता और अहमदाबाद में बिल के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं. देखें खबरदार.
राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा जारी है. सरकार का दावा है कि बिल मुस्लिम समुदाय के हित में है, जबकि विपक्ष इसे असंवैधानिक बता रहा है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिल से वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन होगा. देखें खबरदार.
लोकसभा में वक्फ़ संशोधन बिल पेश होने वाला है. सरकार ने 8 घंटे चर्चा का प्रस्ताव रखा है, जबकि विपक्ष 12 घंटे चर्चा चाहता है. बिल को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष में मतभेद हैं. कुछ लोग इसे मुसलमानों के खिलाफ बता रहे हैं, जबकि सरकार इसे पारदर्शिता के लिए जरूरी मान रही है. जेडीयू सहित कई दलों का रुख अभी स्पष्ट नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा में 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश कर सकती है. वक्फ संशोधन बिल का विपक्ष भारी विरोध कर रहा है. लेकिन विरोध के बावजूद केंद्र सरकार 2 अप्रैल को बिल पेश करने के लिए तैयार है. उधर अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने भी बिल का समर्थन किया. देखें ख़बरदार.