scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: 2 साल पहले हटा था 370, दो सालों में कितनी बदली Kashmir की तस्वीर, देखें

खबरदार: 2 साल पहले हटा था 370, दो सालों में कितनी बदली Kashmir की तस्वीर, देखें

5 अगस्त 2019 से पहले तक जम्मू-कश्मीर में दो-दो ध्वज लहराते थे मगर 370 हटने के बाद अब सिर्फ तिरंगा लहराता है. जो इलाका पत्थरबाजी, आतंकी गतिविधियों और एनकाउंटर की दहशत के लिए जाना जाता था वहां मार्शल आर्ट्स, क्रिकेट मैच और फुटबॉल के मुकाबले हो रहे हैं. इस फैसले के साथ मोदी सरकार ने जो नए कश्मीर का सपना देखा था वो सपना अब दो साल का हो गया है. जमीनी हालात बहुत बेहतर हैं लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. आंकड़े गवाह हैं कि 370 हटने के बाद आतंक पर जबरदस्त लगाम लगी है. देखें खबरदार में कश्मीर की अगस्त क्रांति.

After the removal of 370 from Kashmir, only Tiranga waves in the valley. Martial arts, cricket matches, and football matches are being held in the area which was once known for stone pelting, terrorist activities and encounters. The ground situation is better but the work is not completed yet. Watch this report from Kashmir in Khabardar.

Advertisement
Advertisement