scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet में अभी 53 मंत्री, 29 नामों के लिए अभी भी जगह, देखें खबरदार

Modi Cabinet में अभी 53 मंत्री, 29 नामों के लिए अभी भी जगह, देखें खबरदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में इस वक्त 21 कैबिनेट मंत्री, 9 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 23 राज्य मंत्री हैं. इन्हें मिलाकर कुल 53 मंत्री हैं. इसमें भी अगर कैबिनेट मंत्री थावरचंद गहलोत का नाम हटा दें। जिन्हें कर्नाटक का राज्यपाल बना दिया गया है, तो मोदी मंत्रिपरिषद में 52 मंत्री ही हैं. मंत्रिपरिषद में अधिकतम 81 मंत्री हो सकते हैं. यानी अभी 29 वैकेंसी हैं. यही वजह है कि इस ये बड़ा मंत्रिपरिषद विस्तार माना जा रहा है. और इसीलिए बहुत सारे नामों की चर्चा भी हो रही है. देखें खबरदार.

At present 53 ministers are in the Modi cabinet. There can be a maximum of 81 ministers in the Council of Ministers. It means 29 more names can be inducted into the cabinet, This is the reason why there is a huge discussion about the cabinet expansion. Watch video.

Advertisement
Advertisement