scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: भारत में Omicron के 'चाल-चलन' का संपूर्ण विश्लेषण

खबरदार: भारत में Omicron के 'चाल-चलन' का संपूर्ण विश्लेषण

भारत में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरियेंट से खतरे का अलार्म बज चुका है. शुक्रवार को देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 100 से ज्यादा केस हो गये थे और आज ये आंकड़ा बढ़कर 113 हो चुका है. अब उत्तर प्रदेश में भी दो केस आ चुके हैं. ऐसे में सवाल ये है कि कोरोना की तीसरी लहर की जो भविष्यवाणियां की जा चुकी हैं, क्या उनके सच होने का वक्त नजदीक आ चुका है? क्योंकि दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में ओमिक्रॉन वेरियेंट की पुष्टि हो चुकी है. जबकि ब्रिटेन में तो ओमिक्रॉन ने स्पीड पकड़ ली है, जहां पिछले तीन दिनों से कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज हो रहे हैं. आज हम आपको ओमिक्रॉन के खतरे से तो खबरदार करेंगे ही साथ ही ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के चाल-चलन का भी विश्लेषण करेंगे, जो भारत के लिए केस स्टडी बन सकते हैं. देखिए ये एपिसोड.

On Friday, there were more than 100 cases of Omicron variant in the country and this figure has increased to 113 on Saturday. Now the question is, all those predictions which have been made about the omicron, are going to be real? Watch this episode of Khabardar for detailed analysis.

Advertisement
Advertisement