उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आज सुबह एक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर ने 13 मासूम बच्चों की जान ले ली. कोहरे और धुंध के इस मौसम में आमने-सामने से टकराने वाले इन दोनों वाहनों ने 13 स्कूली बच्चों को काल के मुंह में धकेल दिया. स्कूलबंदी के आदेश के बाद भी उसका पालन न करना और क्षमता से अधिक बच्चों को भर कर स्कूल ले जाना भी इन बच्चों की मौत का कारण है.