भारत का रुख चीन के खिलाफ लगातार आक्रामक है. 15 जून के बाद से चीन ने गलवान घाटी पर बार बार अपना दावा किया हैं. ऐसे में आज भारत ने चीन को स्पष्ट रूप से समझा दिया है कि गलवान घाटी पर चीन का दावा गलत है और इस घाटी की स्थिति ऐतिहासिक रूप से स्पष्ट है. चीन के साथ टकराव को लेकर राजनीति का मोर्चा भी खुला हुआ है. ऐसे में हम गलवान पर पीएम मोदी के बयान का नक्शे वाला विश्लेषण दिखाएंगे और नक्शों की मदद से आपको बताएंगे कि पीएम मोदी के मुताबिक गलवान में क्या हुआ होगा?