scorecardresearch
 
Advertisement

बजट का सबसे बारीक विश्लेषण

बजट का सबसे बारीक विश्लेषण

विशेष कार्यक्रम 'खबरदार' में आज आपको को आम बजट का सबसे सटीक विश्लेषण दिखाने जा रहे हैं. बजट में सरकार ने चुनावी नफा-नुकसान से बचते हुए किसी राज्यों के लिए ना तो कोई वादे किए ना ही नोटबंदी के बाद बजट में किसी नए प्रयोग की कोशिश की है. आमतौर पर सरकार बजट में आंकड़ों के साथ खेलती दिखती है पर इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं किया गया है.पिछले बजट से अलग इस बार आम बजट में रेल बजट को भी शामिल किया गया है. इस बार का बजट दूर की सोच को दर्शाता दिख रहा है क्योंकि इसमें गरीबों के लिए घर और किसानों के लिए कर माफी की बात की जा रही है. साथ ही मध्य वर्ग से टैक्स के बोझ को हल्का कर उसे अमीर आदमी पर डालने की कोशिश में बजट में शामिल है.

Advertisement
Advertisement