scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में आतंक की 'नेता-नगरी', कौन हैं Taliban 'कैबिनेट' के 'बिग फेस'? खबरदार में देखें

Afghanistan में आतंक की 'नेता-नगरी', कौन हैं Taliban 'कैबिनेट' के 'बिग फेस'? खबरदार में देखें

कट्टरता के बीज से उपजने वाले साम्राज्य अक्सर एक भूखे, गरीब और मजबूर समाज की फसल खड़ी करते हैं. जिस अफगानिस्तान में हर 3 में से एक इंसान भूखा है, जहां 8 महीने में 5 लाख से ज़्यादा लोग विस्थापित हो गए, सैकड़ों लोग मारे गए, हज़ारों लोग घायल हुए, उस अफगानिस्तान में तालिबान की बरादर सरकार की स्थापना का काम लगभग पूरा होने वाला है. इस सरकार में भाई भतीजावाद का वायरस लगा हुआ है और छंटे हुए आतंकवादी इस सरकार का चेहरा बनने जा रहे हैं. तालिबान की सत्ता के लोकल ट्रंप कार्ड हैं हिबातुल्ला अखुंदजादा, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, अब्दुल हकीम हक्कानी और तालिबान के ग्लोबल ट्रंप कार्ड हैं चीन, रूस और पाकिस्तान. खबरदार के इस एपिसोड में देखिए तालिबानी सरकार के अहम चेहरों पर खास विश्लेषण.

The formation of a new Afghan government by the Taliban, which was to be announced on Friday, has now been delayed by a day, according to the spokesman of the insurgents, Zabiullah Mujahid. More than two weeks after the Taliban took over Afghanistan, the hardline Islamists are all set to announce the formation of a new government in Kabul. In this episode of Khabardar, we will tell you about the 'big faces' in the cabinet of the Taliban government. Watch.

Advertisement
Advertisement