scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan Crisis: Panjshir में शह-मात का खेल, देखें पूरी Inside Story

Afghanistan Crisis: Panjshir में शह-मात का खेल, देखें पूरी Inside Story

पंजशीर यानी पांच शेरों की घाटी, वो प्रांत जिसने कभी किसी बाहरी शक्ति की सत्ता को स्वीकार नहीं किया और हमेशा चुनौती दी. उसी पंजशीर पर तालिबान ने कब्ज़े का दावा किया है. हालांकि पंजशीर की शक्ति और शौर्य का प्रतीक बन चुकी आवाज़ें अब भी तालिबान को ललकार रही हैं. इन आवाज़ों को पाकिस्तानी फाइटर जेट और ड्रोन के हमले से दबाया नहीं जा सकता. तालिबान के प्रवक्ता ज़ैबुल्लाह मुजाहिद का दावा है कि पंजशीर पर तालिबान का कब्ज़ा हो चुका है. दूसरी तरफ पंजशीर के शेर कहे जाने वाले शाह अहमद मसूद के बेटे अहमद मसूद पिछले 3 दिन से ताजिकिस्तान में हैं. आज अपने ऑडियो संदेश में अहमद मसूद ने कहा है कि रेज़िस्टेंस फोर्स पंजशीर में अब भी मौजूद हैं और तालिबान के खिलाफ आगे लड़ाई जारी रहेगी. देखें खबरदार.

While the Taliban is claiming occupation of the Panjshir Valley, Ahmed Massoud, the leader of the Resistance Force, has rejected it. Sharing an audio message on his Facebook page, Ahmed Masood said, the National Resistance Force (NRF) is still present in Panjshir and will continue to fight Taliban fighters.

Advertisement
Advertisement