scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: मैच के दौरान भारत विरोधी नारे के साथ स्टेडियम के ऊपर से गुजरा प्लेन

खबरदार: मैच के दौरान भारत विरोधी नारे के साथ स्टेडियम के ऊपर से गुजरा प्लेन

ICC वर्ल्ड कप-2019 में लीड्स में भारत और श्रीलंका के बीच मैच के दौरान हेडिंग्ले स्टेडियम के ऊपर से एक हवाई जहाज गुजरा, जिसके सहारे एक बैनर लटका हुआ था. इस बैनर पर लिखा था, कश्मीर के लिए न्याय. इसी के बाद एक और हवाई जहाज निकला जिसपर एक और बैनर लगा हुआ था और उस पर लिखा था- भारत नरसंहार बंद करो और कश्मीर को आजाद करो.

Advertisement
Advertisement