महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री जो तीन चार महीने पहले तक जनता को भगवान बताते वोट मांग रहे थे. औऱ अब कहते हैं कि जनता ने वोट दे दिया तो मालिक नहीं हो गई. विधायक संजय गायकवाड़ जो डिप्टी सीएम एक नाथ शिंदे की पार्टी से आते हैं, उन्होंने तो जनता को तवायफ ही बता दिया.