scorecardresearch
 
Advertisement

Video: बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए निकला श्रद्धालुओं का पहला जत्था

Video: बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए निकला श्रद्धालुओं का पहला जत्था

आज से पवित्र अमरनाथ गुफा की दुर्गम यात्रा शुरु हो गई है. हर हर महादेव और बम भोले के जयकारे लगाते हुए भगवान शिव के भक्तों का पहला जत्था निकल पड़ा है. भगवान शिव के हिमलिंग के दर्शन करने के लिए 46 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर भक्तों में गज़ब का उत्साह है, वो भोले के रंग में रंगे दिखते हैं. अमरनाथ यात्रा को लेकर इस बार बहुत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जगह जगह पर जवानों की मुस्तैदी है, सीसीटीवी और ड्रोन के ज़रिए चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. खबरदार में देखें इसी पर हमारी खास पेशकश.

The first batch of 2,234 pilgrims for this year Amarnath Yatra arrived here on Sunday amid tight security arrangements. The annual pilgrimage to the 3,880 metre high cave shrine in south Kashmir Himalayas is scheduled to begin from Monday. Government has taken strict measures for security arrangements. For more details watch video.

Advertisement
Advertisement