बीजेपी ऐसी पार्टी बन गई है, जिसकी नजर उत्तर से लेकर दक्षिण तक है. बीजेपी का चुनावी मिशन सिर्फ बंगाल तक ही नहीं सिमटा है, बल्कि दक्षिण के राज्यों में भी जीत का हौसला है. बीजेपी का सबसे बड़ा लक्ष्य बंगाल जरूर है लेकिन दक्षिण भारत पर भी पूरा ध्यान है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के दो दिन के अंदर गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण भारत पहुंच गए. बीजेपी को अपने लिए दक्षिण का दरवाजा भी खोलना है. कर्नाटक में उनकी सरकार जरूर है लेकिन अभी बीजेपी के लिए पूरा दक्षिण एक बड़ी चुनौती है. पुडुचेरी से बीजेपी को बड़ा चांस मिला है. वहां चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की सरकार गिर गई. अब चुनाव प्रचार में बीजेपी इसे भुना रही है. इसे कांग्रेस की नाकामी बता रही है कि वो ना तो सरकार चला पाते हैं और ना ही खुद को एकजुट रख पाते हैं. पुडुचेरी से जो सियासी मैसेज निकले रहे हैं. उन्हें बीजेपी ने तमिलनाडु के अंदर प्रचार में भी अप्लाई किया है. देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.