scorecardresearch
 
Advertisement

क्या देश के विदेशी साजिश का गुप्त गठबंधन है गुपकार? देखें खबरदार

क्या देश के विदेशी साजिश का गुप्त गठबंधन है गुपकार? देखें खबरदार

जम्मू और कश्मीर के लिए बनाए गए अनुच्छेद 370 को खत्म हुए आज पूरे 470 दिन हो गए हैं. कश्मीर में 370 को ढाल बनाकर अलगाववाद की पॉलिटिक्स करने वाले नेता इस बात को आज भी हजम नहीं कर पा रहे. महबूबा मुफ्ती की पीडीपी और फारूक अबदुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेस सहित 7 पार्टियां मिलकर गुपकार अलायंस बना चुकी हैं. आज इस गुपकार पर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी सियासी स्ट्राइक की है. क्या गुपकार अलांयस में देश से गद्दारी करने की सोच है? क्या भारत के तिरंगे का अपमान करने वाला ये गठबंधन जम्मू कश्मीर में विदेशी ताकतों के दखल की भूमिका बना रहा है? वैसे कश्मीर में एक तरफ अलगाववादी नेताओं की राजनीति पक रही है, दूसरी तरफ लाइन ऑफ कंट्रोल पर पर पाकिस्तान अपने असली रंग दिखा रहा है. आजतक की टीम ने उरी सेक्टर में LoC के उस आखिरी गांव का दौरा किया है, जहां दीवाली से ठीक एक दिन पहले 13 नवंबर को पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की थी और हमारे वीर सैनिकों के अलावा कई नागरिकों की मौत हो गई थी. मालाबार में भी सैन्य रणनीति का जिक्र करना जरूरी है. देखिए बेहद खास शो, खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement