पश्चिम बंगाल में मेगा रोड शो में जिस तरह की तस्वीरें दिखी हैं, जिस तरह से भीड़ दिखी है, उसमें सवाल ये है कि क्या ये बंगाल में परिवर्तन का ट्रेलर है? खुद अमित शाह का दावा है कि उन्होंने ऐसा रोड शो पहले कभी नहीं देखा. बंगाल जीतने के लिए अमित शाह की 5 रणनीतियां हैं. जिसमें ममता बनर्जी उलझ गई हैं और शाह की इन्हीं रणनीतियों से ममता बनर्जी के लिए आने वाले पांच महीने अग्निपरीक्षा के जैसे होंगे. इसी में उन्हें अपनी पार्टी भी बचानी है और दस साल की सत्ता भी बचानी है. बंगाल के सियासी टकराव के बीच एक अंतहीन टकराव दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा है. किसान आंदोलन को 25 दिन हो चुके हैं और अब इस टकराव का नया राउंड शुरू होने वाला है. किसानों ने भूख हड़ताल का ऐलान करके आंदोलन तेज करने का फैसला कर लिया है. सरकार को उम्मीद है कि एक दो दिन में बात बन जाएगी. कृषि मंत्री किसानों से बात कर रहे हैं और प्रदर्शन जल्द खत्म हो जाएगा. किसान आंदोलन पर टकराव में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुद्वारे जाकर बड़ा संदेश दिया है. देखें खबरदार, चित्रा त्रिपाठी के साथ.