scorecardresearch
 
Advertisement

Target Killings: देश में अभिव्यक्ति की आजादी इतनी सिलेक्टिव क्यों? देखिए खबरदार में विश्लेषण

Target Killings: देश में अभिव्यक्ति की आजादी इतनी सिलेक्टिव क्यों? देखिए खबरदार में विश्लेषण

अमरावती में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वालों को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. ऐसे लोगों को जब भी कोई कॉल आता है तो वो सहम जाते हैं कि पता नहीं कौन धमकी दे रहा है और न जाने कब, कौन किस मोड़ पर हमला कर दे. ऐसी दहशत में रहने का मतलब क्या होता है ये वही लोग बता सकते हैं जिन्होंने ये धमकियां फोन कॉल पर रिसीव की हैं. सवाल है कि देश में अभिव्यक्ति की आजादी इतनी सिलेक्टिव क्यों है? श्वेता सिंह के साथ खबरदार में देखिए अमरावती की पूरी ग्राउंड रिपोर्ट.

Amravati Chemist Murder Case: Those who support Nupur Sharma in Amravati are getting death threats. Whenever such people get a call, they get scared that they do not know who is threatening and will attack at any point. What it means to live in such panic, only those people who have received these threats on phone calls can tell. Why is freedom of expression so selective in India? Watch the full ground report of the Amravati case in Khabardar with Shweta Singh.

Advertisement
Advertisement