अयोध्या के माहौल में आस्था की रोशनी चारों तरफ फैली हुई है. अयोध्या की गली-गली में आलौकिक प्रकाश है और रामधुन गुनगुनाई जा रही है. सरयू का पानी आस्था की इस जगमग को किसी दर्पण की तरह चारों दिशाओं में फैला रहा है. खबरों के लेंस का फोकस आज अयोध्या पर है. आज हम बिना ब्रेक लिए अयोध्या की तैयारियों और माहौल से जुड़ी तमाम खबरों का सुपर विश्लेषण करेंगे, सारी ग्राउंड रिपोर्ट्स आप तक पहुंचाएंगे.