खबरदार में आज देखेंगे कि कैसे डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर से शुरू हुआ विवाद राजनीतिक महाभारत में बदल चुका है. दूसरी तरफ, कुछ दिन पहले जैसा महाराष्ट्र में हुआ था, अब वैसा ही ब्रिटेन में हो रहा है. जिस तरह से उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनकी ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई थी और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. ठीक वैसी ही बगावत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंज़रवेटिव पार्टी में हो गई. आखिर ये नौबत क्यों आई? इसके पीछे की असली वजह क्या है? ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की रेस में कौन सबसे आगे है? क्या भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले पीएम बनेंगे? इन सारे सवालों का विश्लेषण और पूरा मामला डिकोड करेंगे.
British Prime Minister Boris Johnson Thursday announced his resignation as Conservative Party leader. What is the whole matter, lets analyze with Sweta Singh in Khabardar.