scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan पर 8 देशों की NSA लेवल बैठक में क्या हुआ? खबरदार में देखें विश्लेषण

Afghanistan पर 8 देशों की NSA लेवल बैठक में क्या हुआ? खबरदार में देखें विश्लेषण

तालिबान के चंगुल में फंसे अफगानिस्तान का भविष्य क्या होगा, इस पर आज दिल्ली में भारत सहित 8 देशों के बीच सुरक्षा पर चर्चा हुई है. इस मीटिंग में भारत के NSA अजित डोभाल सहित 8 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल थे. नोट करने वाली बात ये है कि जिस दिल्ली डायलॉग में रुस और ईरान भी शामिल हुए, उसमें शामिल होने से पाकिस्तान और चीन क्यों घबरा गए और कैसे ये दोनों एक्सपोज़ हो गए? चीन और पाकिस्तान के तालिबान प्रेम को आज समझना होगा, क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय है. अफगानिस्तान के मसले पर ऐसी ही दो बैठकें हो चुकी हैं. सितंबर 2018 और दिसंबर 2019 के बाद इस तीसरी बैठक की मेजबानी भारत ने की है. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.

The Delhi Regional Security Dialogue on Afghanistan is being hosted by India in the capital and the conference is being chaired by India's National Security Advisor (NSA) Ajit Doval. The conference is aimed at discussing the situation in Afghanistan post the Taliban takeover and the fall of the democratically-elected government. Watch this episode of Khabardar to know what NSAs of 8 countries discussed in DRSD meet.

Advertisement
Advertisement