scorecardresearch
 
Advertisement

खबरदार: पाकिस्तान के 'फर्जी लोकतंत्र' का विश्लेषण

खबरदार: पाकिस्तान के 'फर्जी लोकतंत्र' का विश्लेषण

खबरदार में देखिए पाकिस्तान के फर्जी लोकतंत्र का विश्लेषण. पाकिस्तान ने अपनी उस परंपरा के प्रति फिर वफादारी दिखाई, जिसमें चुनी हुई सरकार को सेना के अध‍िकारी या जज हटा देते हैं. पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली से लेकर नवाज शरीफ तक यही हुआ. नवाज शरीफ और उनके परिवार को लेकर पनामा पेपर से जो भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा, उसमें पाकिस्तान की सेना को बड़ा मौका मिल गया. ऑपरेशन नवाज में आईएसआई कामयाब रही. इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान में कुर्सी पर कोई भी आए, राज तो सेना के जनरलों का ही चलता है. पाकिस्तान के फेक डेमोक्रेसी की पोल खुल गई है. इसके अलावा चीन के अड़‍ियल रवैए का विश्लेषण और देश के आठ राज्यों में आए बाढ़ की मुसीबत का विश्लेषण भी देखिए.

Advertisement
Advertisement