महाराष्ट्र की उद्धव सरकार वेंटिलेटर पर है और उसमें ऑपरेशन कमल के कामयाब होने की 'Beep' बीजेपी को बीच-बीच में सुनाई दे रही है. ये महाराष्ट्र के सियासी थ्रिलर का क्लाइमैक्स है. एकनाथ शिंदे अपने रिज़ॉर्टवीर विधायकों के साथ पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं. 34 विधायकों के दस्तखत वाला लेटर बम उद्धव ठाकरे की सियासत पर फोड़ा जा चुका है. शिवसेना और शिंदे-सेना के बीच का दंगल ही आज की सबसे बड़ी खबर है. इसमें मिडनाइट ड्रामा है, इमोशन है, रेज़िग्नेशन है, सत्ता है, बगावत है. साम-दाम-दंड-भेद है. इसलिए इस पर खबरदार रहना ज़रूरी है ये आज का सुपर विश्लेषण है.