जब कोई मुश्किल परिस्थिति बनी हो-खासकर राष्ट्रीय स्वाभिमान के मसले पर, तो वो व्यक्ति जो देश की अगुवाई कर रहा है, उसके दिए हुए संकेत इतिहास की किताबों में दर्ज होते हैं. इस वक्त चीन के फ्रंट पर भारत दशकों की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है. ऐसे में जिसे अंग्रेजी में कहते हैं leading from the front, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले से बिना प्लान की घोषणा किए लद्दाख के दौरे पर पहुंच गए. उन्होंने वहां भारतीय सेना के नेतृत्व से मुलाकात की और सेना, एयर फोर्स और ITBP के जवानों से संवाद किया. प्रधानमंत्री मोदी CDS जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के साथ लेह से आगे 11 हजार फीट की ऊंचाई वाले निमू तक गए. आज पीएम मोदी के दौरे का जो सार है वो राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की उन पंक्तियों में छुपा हुआ है जिन्हें आज खुद प्रधानमंत्री मोदी ने सुनाया. देखें खबरदार.