बिहार के एक्ज़िट पोल की पूरे देश में चर्चा है. इसने देश को चौंका दिया है. 15 साल बाद नीतीश कुमार के हाथ से बिहार निकलता दिख रहा है. और नीतीश की जगह तेजस्वी यादव में बिहार नया नेता देख रहा है. आखिर एक्जिट पोल में ऐसा अनुमान क्यों लगाया गया है. नीतीश कुमार अगर बिहार में फेल होते दिख रहे हैं तो उसकी वजह क्या है और तेजस्वी को इतना समर्थन क्यों मिल रहा है. आज खबरदार हम एक्जिट पोल की बड़ी बातों का विश्लेषण करेंगे. देखें वीडियो.