उड़ते हुए हवाई जहाज़ से गिरते हुए इंसानों की तस्वीरें, ऐसे दृश्य आपने शायद पहले नहीं देखे होंगे. अफगानिस्तान के सपने और उसकी उम्मीदें इसी तरह टूटकर गिर रही हैं. ये तस्वीरें बताती हैं कि जब सुपरपावर अपना स्वार्थ समेटकर, बोरिया बिस्तर बांधकर किसी देश से निकल लेता है तो क्या होता है. 20 साल से कठपुतली बना हुआ देश जब संकट देखते ही भागने वाले नेताओं और अधूरी इच्छाशक्ति वाली लीडरशिप के तहत जंग के असली मैदान में जाता है तो क्या होता है, किस तरह की बदहवासी फैलती है, कैसी भगदड़ मचती है और कैसे आम लोगों के दुखदर्द का तमाशा बन जाता है. जब कलम से ज़्यादा एके-47 पर यकीन करने वाले कट्टरपंथियो की सत्ता काबिज़ होती है तो उस देश के लोगों का क्या होता है? कैसे अपनी सुरक्षा के लिए भगदड़ और नोच खसोट मच जाती है. इसी पर देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
The Taliban have taken control of Afghanistan after President Ashraf Ghani and his top ministers stepped down from their posts and fled the country on Sunday. Following the announcement of the withdrawal of US troops from Afghanistan, the Taliban turned more brutal. There was a sudden spike in deaths among civilians and the Taliban accounted for most of them. In this episode of Khabardar, we will have an analysis of the Fall of Afghanistan.