scorecardresearch
 
Advertisement

कौन हैं Farmers Protest के हाइजैकर आंदोलनजीवी, Chamoli में कैसे टूटा Glacier? देखें खबरदार

कौन हैं Farmers Protest के हाइजैकर आंदोलनजीवी, Chamoli में कैसे टूटा Glacier? देखें खबरदार

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेढ़ घंटे तक लोकसभा में मैराथन भाषण दिया है. ये संसद में पीएम मोदी के भाषणों का तीसरा दिन था. उनके करीब डेढ़ घंटे के भाषण के दौरान विपक्ष ने 8 बार हंगामा किया जिसकी वजह से अंत में प्रधानमंत्री मोदी थोड़े तल्ख हो गए और बोले कि ये ज्यादा हो रहा है. उनका निशाना विपक्ष पर था. कांग्रेस पर था. विकास के कामों में अड़ंगा डालने वाली ताकतों पर था और आंदोलन जीवियों पर था. कृषि कानूनों को लेकर बिग पिक्चर बनाने वाले कौन हैं और उस पिक्चर को खराब करने वाले कौन हैं? 7 फरवरी को जब चमोली में तबाही का सैलाब आया था. उस वक्त कुछ लोग बांध पर पानी और मलबे से बचने की कोशिश कर रहे थे. IIT रुड़की के प्रोफेसर की मदद से सैलाब के सैटेलाइट सत्य का विश्लेषण करेंगे. देखें खबरदार.

Advertisement
Advertisement