scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal में बंपर मतदान, चुनाव के बीच क्यों दिखा हिंसा का रंग? देखें खबरदार

West Bengal में बंपर मतदान, चुनाव के बीच क्यों दिखा हिंसा का रंग? देखें खबरदार

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है. पहले चरण में 73 लाख से ज्यादा वोटर्स को 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करना था. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में शाम 6 बजे तक करीब अस्सी फीसदी वोट पड़े हैं. वैसे बंगाल में इतनी बंपर वोटिंग पर किसी को हैरानी नहीं है क्योंकि बंगाल में भारी संख्या में वोटिंग करने का रेकॉर्ड रहा है. वहीं आज असम में भी पहले चरण की वोटिंग पूरी हो गई है. बंगाल चुनाव में पहले चरण का मतदान पूरे रंग में हुआ लेकिन जैसी पहले से ही आशंका थी. मतदान के दौरान हुडदंग भी खूब हुआ. कहीं लात-घूंसे चले, कहीं पत्थर चले. कई पोलिंग बूथ पर टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से एक दूसरे पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए, जिसको लेकर बीजेपी और टीएमसी के नेता, चुनाव आयोग के चक्कर लगाते रहे. एक दूसरे की शिकायतें करते रहे, बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा का पुराना इतिहास रहा है. देखें खबरदार, सईद अंसारी के साथ.

Voting for the assembly elections in West Bengal and Assam kickstarted on Saturday with lakhs of people exercising their franchise in the first phase. As per the Election Commission (EC), West Bengal has recorded a voter turnout of 79.79 percent while the same in Assam stood at 72.14 percent. However, several incidents of violence were reported from various places that went to the polls on Saturday. Watch this episode of Khabardar.

Advertisement
Advertisement