अतीक अहमद को खत्म हुए 23 दिन बीत चुके हैं. अब तक उसकी पत्नी शाइस्ता फरार है. शाइस्ता जिसके नाम के आगे अब अपने पति की तरह ही माफिया जुड़ गया है. क्योंकि 50 हजार की फरार इनामी शाइस्ता के खिलाफ दर्ज नई FIR में पुलिस लिखा है माफिया शाइस्ता