scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2020: राजनीति के मिस्टर कूल नीतीश कुमार का टेंपर क्यों है हाई? देखें खबरदार

Bihar Election 2020: राजनीति के मिस्टर कूल नीतीश कुमार का टेंपर क्यों है हाई? देखें खबरदार

बिहार की राजनीति में सवालों और संकेतों का नया एपिसोड आया है. चुनावी चर्चा इस बात पर हो रही है कि बिहार में मोदी के पोस्टर से नीतीश कुमार मिसिंग क्यों हैं. चुनावी पोस्टर्स की बहार में क्यों गायब हैं नीतीश कुमार. रैलियों में नीतीश कुमार खीझे हुए से, झुंझलाए हुए से क्यों हैं? बिहार चुनाव के पहले फेज का प्रचार खत्म होने के बाद, इस फेज के समीकरण भी आपको समझने होंगे. आज पूरा वोट गणित आपके सामने रख देंगे. महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को पीएम मोदी और केंद्र सरकार को तिरंगा चैलेंज दिया था. आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तिरंगे से ही महबूबा मुफ्ती को जवाब दिया. महबूबा का 370 वाला एजेंडा, तिरंगे की शान के सामने ठंडा पड़ गया. वहीं दूसरी तरफ भारत और अमेरिका की यारी, चीन और पाकिस्तान जैसे दुश्मनों पर भारी पड़ने वाली है. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement