72 घंटे बाद बंगाल में तीसरे दौर का मतदान होगा. इससे पहले चुनावी प्रचार अपने चरम पर है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में दो रैलियां की. ममता बनर्जी ने तीन रैलियों को संबोधित किया. जबकि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बंगाल में धुंआधार प्रचार किया. प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी दोनों की रैली- दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर और तारकेश्वर में ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है. इस हमले में ममता दीदी के दूसरी सीट से चुनाव लड़ने पर तंज भी था. वहीं ममता एक-एक कर पीएम के हमले पर पलटवार भी कर रही थीं. देखें खबरदार.