कल आधी रात को बेंगलुरू हिंसा की आग में जल रहा था. वहां भीड़ ने ऐसा उपद्रव मचाया कि पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी जिसमें 3 लोगों की मौत हुई. ये उपद्रव सोशल मीडिया की एक भड़काऊ पोस्ट का विरोध कर रही भीड़ ने किया. भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट कांग्रेस के MLA अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे पी नवीन ने सोशल मीडिया पर डाली थी. भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के नाम पर बेंगलुरू के. डी जे हल्ली पुलिस स्टेशन गए लोगों ने वहां आगजनी और पथराव करना शुरू कर दिया. कम से कम 5 घंटों तक हालात बेकाबू रहे. पुलिस ने इस मामले में भड़काऊ पोस्ट को शेयर करने वाले कांग्रेस MLA श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस पूरी हिंसा में SDPI नाम के संगठन का लिंक सामने आया है. देखें खबरदार.