केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया है. पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि मोदी सरकार के किसी मंत्री ने इस तरह से इस्तीफा दिया है और बीजेपी का कोई सहयोगी दल किसी बिल को लेकर सरकार के खिलाफ ही इस हद तक चला गया. किसानों से जुड़े तीन नए विधेयकों पर मोदी सरकार घिरी है. इसमें अकाली दल जैसे सहयोगी दल भी खिलाफ थे. और यही टकराव अब इस स्थिति तक पहुंच गया, जिसमें हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया. वो मोदी सरकार में फूड प्रोसेसिंग मंत्री थीं. सरकार ये दावा कर रही है कि किसानों के लिए ये तीन नए विधेयक बेहतरी लाएंगे. लेकिन इन कानूनों का विरोध करने वाले ये आरोप लगा रहे हैं कि इससे न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसी प्रणाली को खत्म करने की साज़िश है. खबरदार में देखें क्या है पूरा मामला.