LAC से लेकर डिजिटल बॉर्डर तक भारत और चीन के बीच एक बड़ा टकराव चल रहा है. LAC पर तनाव को कम करने के लिए दोनों देशो के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत भारतीय सीमा के चुशूल में हो रही है. इस बातचीत का नतीजा चाहे कुछ भी हो, लेकिन इतना तो साफ है कि बॉर्डर के मामलों में चीन पर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. दूसरी तरफ भारत और चीन के डिजिटल बॉर्डर पर भी एक महायुद्ध चल रहा है. आज इसका गहरा विश्लेषण करेंगे..