scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में वोट खींच पाएगा मोदी मैग्नेट? देखें खबरदार

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में वोट खींच पाएगा मोदी मैग्नेट? देखें खबरदार

आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. बिहार की 71 सीटों पर 53 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबके मन में सवाल है कि आज के मतदान से बिहार का इशारा क्या है? इस वोटिंग की डीटेल आपको देंगे. ये भी बताएंगे कि पहले फेज के मतदान में किस तरह के संकेत मिले हैं. मतदान के प्रतिशत से बिहार के मूड के बारे में क्या पता चलता है. 53 प्रतिशत मतदान में किसका कितना फायदा हो सकता है और कितना नुकसान ये पूरी वोट रिपोर्ट आपको दिखाएंगे. इसके बाद आपको बिहार चुनाव के रैली वाले रण में ले चलेंगे. वहां हो रही धुआंधार रैलियों का संपूर्ण रिपोर्ट कार्ड दिखाएंगे. जंगल राज के युवराज वाले डायलॉग से लेकर पकौड़ा संवाद तक. बिहार की रैलियों में बहुत कुछ हो रहा है. तमाम नेता वोटों की तलाश में भटक रहे हैं. दिग्गज ज़ुबानी फायरिंग कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भी ताकत झोंक दी है. सवाल ये भी है कि बिहार में कितने वोट खींच पाएगा पीएम मोदी का मैग्नेट? इसके अलावा देश को आक्रोशित करने वाले हरियाणा के बल्लभगढ़ हत्याकांड को राजनीति और लव जेहाद वाले लेंस से स्कैन करेंगे. देखिए खबरदार, श्वेता सिंह के साथ.

Advertisement
Advertisement