कल बिहार में आखिरी चरण की वोटिंग होनी है. 15 जिलों के 78 सीटों पर 2 करोड़ 35 लाख से ज्यादा वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. 2015 के विधानसभा चुनाव में जब लालू और नीतीश कुमार साथ लड़े थे तो 78 में से 54 सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई थी. लेकिन इस बार सारे समीकरण बदले हुए हैं. नीतीश कुमार महागठबंधन से बाहर बीजेपी के साथ खड़े हैं. जबकि एलजेपी जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. ऐसे में सीमांचल के 24 सीटों का चुनाव बेहद रोमांचक हो गया है. ये वो सीट हैं जहां मुस्लिम आबादी फैसले का रूख बदलने की स्थिति में है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या मुसलमान आबादी इसबार लालू के साथ जाएगी या फिर नीतीश का दांव चल जाएगा. देखें खबरदार.